India News (इंडिया न्यूज़), Raghuram Rajan Update: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने मोदी सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में किए गए काम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, भारत ने पिछले 10 वर्षों में आधारभूत ढांचे जैसे सेक्टर्स में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए दूसरे सेक्टर्स में ज्यादा कोशिश करने की जरूरत है।
रघुराम राजन ने पीटीआई-भाषा को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि, सरकार का गुड्स और सर्विसेज के प्रोडेक्शन पर फोकस करना सही कदम है, लेकिन इस काम को सही तरीके से करना भी महत्वपूर्ण है। रघुराम राजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की मेक इन इंडिया की तारीफ की है, इसपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मैं कहूंगा कि इरादा अच्छा है। मुझे लगता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कुछ क्षेत्रों में हमने बहुत कुछ किया है, जो उपयोगी रहा है। लेकिन हमें अन्य क्षेत्रों के बारे में भी सोचने की जरूरत है।
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि, अन्य क्षेत्रों में जरूरी कदमों के बारे में सरकार को अपने आलोचकों से जानकारी इकठ्ठा करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर करने की भी बात कही। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने इसे एक पैकेज बताते हुए कहा कि ये आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है। आगे उन्होंने कहा कि, अगर हम उसपर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो मुझे लगता है कि इससे मेक इन इंडिया की अवधारणा को मजबूत मिलेगी। रघुराम राजन ने कहा, सरकार को अपनी नीति की आलोचना को यह कहकर खारिज नहीं करना चाहिए कि इसमें कुछ निहित स्वार्थ या कोई छिपा हुआ एजेंडा है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा पर भी जोर देने की बात कही।
‘अमेरिका में बच्चों की मौत का…’, राष्ट्रपति चुनाव से पहले Joe Biden ने चला ये बड़ा दांव
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…