India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Constable Saurabh Case : मध्य प्रदेश में पूर्व परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में लगातार चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि सौरभ शर्मा की देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी संपत्ती ले रखी है। जानकारी के मुताबिक सौरभ ने विदेश में निवेश कर रखा है। इसके अलावा दुबई में उसका आलिशान विला भी मिला, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा सौरभ शर्मा के पास अकूत संपत्ति है, जो उसके परिवार के लोग और करीबियों के नाम से है। सौरभ की पत्नी, ससुर, मां और बेटे सबके नाम काली कमाई मिली है। इंद्रा सागर डैम का टेंडर पत्नी दिव्या और ससुर चेतन के नाम पर रहा है। कुल 500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।
अभी तक की जांच के बाद जो चीजें सामने आई हैं, उसके मुताबिक दिव्या और चेतन के नाम इंदौर में तीन घर, ग्वालियर में 18 एकड़ जमीन है। वहीं पुत्र अभिरल के नाम लाखों रुपए की एफडी मिली है। यही नहीं मां उमा, ससुर चेतन के नाम पर सूखी सेवनिया में वेयर हाउस, कोलार में एक स्कूल, मयूर विहार, अरेरा कॉलोनी, 11 नंबर, प्रधान मंडपम में 4 बंगले भी मिले हैं। शाहपुरा में निर्माणाधीन स्कूल और इंदौर के विजयनगर के पास होटल भी मिला है, जो कि सौरभ का बताया जा रहा है। साथ ही सौरभ के साथी शरद जयसवाल के नाम ई-8 में 3.30 करोड़ का घर भी मिला है।
ईडी ने 23 दिसंबर को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी ने अभी तक सौरभ के पास करोड़ों रुपये कैश, 54 किलो सोना, कई क्विंटल चांदी मिला है। इसके अलावा राजधानी भोपाल के 4, ग्वालियर के 2 और जबलपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी थी। जांच एजेंसियों ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा, उसके साले और उसके दोस्त के भोपाल-ग्वालियर-जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा था।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…