India News (इंडिया न्यूज), Four Army Personnel Killed In Accident: सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे की चपेट में आने से सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से ज़ुलुक जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में 700 से 800 फीट नीचे गिर गया। हादसा दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुआ। यह सिल्क रूट के नाम से मशहूर रेनॉक रोंगली हाईवे के पास पड़ता है। इस हादसे में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है। 

मृतक जवानों के नाम

मृतकों में मध्य प्रदेश के रहने वाले ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर निवासी क्राफ्टमैन डब्लू पीटर, हरियाणा के रहने वाले नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के रहने वाले सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। ड्राइवर समेत सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे। इस हादसे को लेकर अभी तक भारतीय सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी दर्दनाक थी। इस वाहन में कितने जवान सवार थे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 

वीडियो क्रेडिट: IANS 

बॉडीगार्ड करता था इस एक्ट्रेस के साथ शर्मनाक हरकत, चिल्लाने पर फिर किया ये काम

स्थानीय प्रशासन और सेना की टीम चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बचाव कार्य जारी है और हताहतों की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सेना के जवान एक ट्रक में थे और ट्रक जब खाई में जा गिरा तो चकनाचूर हो गया, जिसके चलते चार जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जानकारी रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होने के बाद दी जाएगी।

बड़ी मुश्किल से बचे थे फिर फंस गए Elvish Yadav? ED ने मांग ली ये कीमती चीज, डर के मारे दोस्त से भिजवाई