रोहित रोहिला, Punjab News। Amit Shah In Chandigarh : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के चंडीगढ़ (Chandigarh) दौरे से पंजाब कांग्रेंस (Congress) को जोर का झटका लगा है। पंजाब कांग्रेंस (Punjab Congress) को इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि उसके एक दो नहीं बल्कि 4 पूर्व मंत्री कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी (BJP) के दामन थाम लेंगे।
भाजपा (BJP) के सेक्टर-37 स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष अश्वनी शर्मा (Ashwani Sharma), सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) और केंद्र में मंत्री गजेंद्र शेखावत (Gajendra Shekhawat) जैसे बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में इन कांग्रेस नेताओं ने कमल का दामन थामा है। जिसके बाद कांग्रेस और आप के राजनैतिक गलियारें में खलबली मच गई।
वहीं कांग्रेस (Congress) की ओर से इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बारे में यह कहा गया कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं आप ने इनको कांग्रेस का कूड़ा तक कह डाला।
इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होेने के बाद पंजाब में बीजेपी (BJP) का कद बढ़ सकता है और बीजेपी पंजाब में खुद को लगातार मजबूत कर रही है। वहीं बीजेपी नेता तरूण चुघ (Tarun Chugh) ने इन कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर कहा कि यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
पंजाब के जिन कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ में थामा है उनमें कांग्रेस से डा. राज कुमार वेरका (Dr. Raj Kumar Verka), शाम सुंदर अरोड़ा (Sham Sundar Arora), बलबीर सिद्धू (Balbir Sidhu), मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह (Amarjit Singh), गुरप्रीत सिंह कांगड़ (Gurpreet Singh Kangar), केवल ढिल्लों (Kewal Dhillon), कमलजीत एस ढिल्लों (Kamaljit S. Dhillon), अकाली दल से मोहिंदर कौर (Mohinder Kaur) और सरूप सिंगला (Sarup Singla) के नाम शामिल है। अमरजीत सिंह (Amarjit Singh) पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के भाई है।
इन नेताओं के बीजेपी में शामिल किए जाने से पहले सुबह हाल ही में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए सुनील जाखड़ के घर पर इन नेताओं की एक मीटिंग हुई।
इस मीटिंग का एक वीडियों भी सामने आया। जिसमें बीजेपी नेता मजनिंदर सिंह सिरसा और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के बीच में राज कुमार वेकरा बैठे हुए है।
इसके अलावा कमरे में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़ सहित कुछ अन्य नेता कमरे में बैठे हुए है।
वहीं इसके कुछ देर बाद ही एक और वीडियो सामने आया। जिसमें यह नेता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हे। बताया जा रहा है कि यह वीडियों हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास का है।
बीजेपी (BJP) का दामन थामने जा रहे इन नेताओं का वीडियों सामने आने के बाद से ही कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई थी।
वहीं आप के नेताओं की भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनी हुई थी। वीडियों में जिस तरह से यह कांग्रेसी (BJP) नेता बीजेपी के नेताओं के साथ बैठे हुए थे इससे यह तय माना जा रहा था कि यह कांग्रेंसी नेता अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
शाह के चंडीगढ़ पहुंचने के बाद यह हो भी गया। हालांकि इन नेताओं के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद से कांग्रेस (Congress) और आप की ओर से तंज भी कसे गए।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के भाजपा (BJP) में शामिल होने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। कांग्रेस के कई नेता बगावत की और थे।
अमित शाह (Amit Shah in chandigarh) के चंडीगढ़ आने से पहले बलबीर सिद्धू के भाई के घर मीटिंग हुई थी। जाखड़ के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह तय माना जा रहा था कि अब कुछ कांग्रेसी नेता और बीजेपी का रूख कर सकते है।
क्योंकि सुनील जाखड़ की कांग्रेस में बेदाग और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता की छवि रही है। ऐसे में जब जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कहा तो उनके करीबी नेताओं का भी बीजेपी में जाना तय माना जा रहा था।
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी (BJP) में शमिल होने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Vading) का अलग अंदाज दिखा है। राजा वड़िंग ने बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को शुभकामनाए दीं हैं। राजा वड़िंग का कहना है कि कांग्रेस को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
वड़िंग ने तो यहां तक कह दिया है कि ऐसे नेताओं का बहुत-बहुत आभार। साथ ही वड़िंग ने कहा कि इन नेताओं को जनता पहले ही नकार चुकी है और इनके जाने से दूसरे कार्यकतार्ओं के लिए सीट खाली हुई है।
वहीं आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एक ट्वीट करते हुए इन नेताओं के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पंजाब कांग्रेस का सारा कूड़ा भाजपा में शामिल हो रहा है। भाजपा कांग्रेस का कूड़ादान बन गई है।
पंजाब में शिअद से कृषि कानूनों को लेकर गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनावों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि कुछ सीटों पर शिअद के उम्मीदवारों के हारने की वजह बीजेपी बनी।
लेकिन इसके बाद से अब जिस तरह से बीजेपी दिग्गज नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है उससे यह माना जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब में अभी से जुट गई है।
ये भी पढ़े : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, सेंट्रल एजेंसी से जांच करवाने की रखी मांग
ये भी पढ़े : सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा, 9 महीने पहले नेपाल के जरिए भारत आए थे आधुनिक हथियार
ये भी पढ़े : बिहार में 5 साल की बच्ची में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण, जांच के लिए पुणे भेजा गया सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…