India News (इंडिया न्यूज), Govt Schemes for Pregnant Women: सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए चार ऐसी योजनाएं निकाली हैं जो डिलीवरी के समय आर्थिक सहायता देती हैं। यदि आप किसी ऐसी महिला को जानते हैं तो आप उन्हें इन योजनाओं की जानकारी दे सकते हैं जिससे वो महिला इन योजनाओं का लाभ उठा सके। सरकार इसी तरह की देश के बहुत से लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं निकालती हैं। ये ज्यादातर महिलाओं और बेटियों के लिए निकाली जाती हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है। इन योजनाओं की सहायता से महिलाओं और बेटियों को कई तरह से आर्थिक मदद दी जाती है जिसमें आर्थिक सहायता तो दी ही जाती है और भी कई तरह कि सहायतांऐ दी जाती हैं। आर्थिक मदद देने के लिए सरकार के तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं।
- गर्भवती महिलाओं के लिए चार योजनाएं
- योजना के हैं कई फायदे
- दी जाती है आर्थिक सहायता
जानिए क्या हैं ये योजनाएं
1. जननी सुरक्षा योजना
जननी सुरक्षा योजना में जो महिलाएं सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाती हैं उन महिलाओं को एक हजार रुपये की धन राशि दी जाएगी और वही महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। जो महिलाएं ग्रामींण क्षेत्रों से आती हैं उन्हें मां बनने के बाद 1400 रुपये की राशि दी जाएगी, लेकिन ये राशि उन्हीं महिलाओं को मिलेगी जो महिलाएं सरकारी अस्पताल में डिलेवरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराएगी।
2. आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना उन लोगों के बच्चों के लिए बनाई गई है जो ग्रामींण या पिछडे़ इलाको में रहते हैं। उनके बच्चों को पोष्टिक आहार और पोषक तत्वों वाला खाना न मिलने के कारण वो कुपोषण जैसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं। उन्हीं बच्चों के लिए आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना बनाई गई है। जिससे ऐसे बच्चों को पोषक तत्वों वाला खाना मिलेगा और वो बच्चे कुपोषण जैसी बीमारी का शिकार नहीं बनेंगे। आप ऐसे किसी परिवार को जानते हैं। तो उन्हें इसकी जानकारी दे सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं जिससे वो लोग इस योजना का लाभ उठा सके और अपने बच्चों को ऐसी बीमारी से बचा सकें।
3. प्रधानमंत्री मातृ वंदना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ये योजना केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई है। जिसमें जो महिलाएं गर्भवती हैं या जो महिलाएं बच्चों को स्तनपान कराती हैं। उन महिलाओं को इस योजना के तहत पांच हजार रुपये कि राशि दी जाती है। इस रकम को दो किस्तों मे दिया जाता है। इस योजना का लाभ महिलाएं अपने दूसरे बच्चों के लिए भी ले सकती हैं।
4. प्रसूति सहायता योजना
प्रसूति सहायता योजना इस योजना में गर्भवती महिलाओं को 16 हजार रुपये कि राशि दि जाती है। इसका लाभ सिर्फ वही महिलाएं उठा सकती हैं जो मध्यप्रदेश में रहती हैं। इस योजना में जिन महिलाओं के श्रमिक पतियों नें रजिस्ट्रेशन कराया होता हैं उन्ही महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। यदि आप ऐसी किसी भी महिला या आपके कोई रिलेशन में हो तो उसे आप इस योजना की जानकारी दे सकते हैं जिसका फायदा वो उठा सकती हैं।