India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence, इंफाल: मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर में हिंसाई भीड़ का नेतृत्व महिलाओं की तरफ से किया जा रहा है। एक बार फिर ऐसी ही घटना देखने को मिली है। ताजा मामले में भीड़े घर और स्कूल को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान गोली और बम भी चलाए गए। हिंसक भीड़ ने बीएसएफ जवानों के हथियार छीनने की भी कोशिश की। मणिपुर के पहाड़ी जिले चुराचांद पुर कोल तोरबंग बाजार में यह घटना हुई।
- स्कूल आग के हवाले
- गोली और बम चले
- हथियार छीनने की कोशिश
भीड़ की तरफ से जिस स्कूल में आग लगाई गई, वह तोरबंग बाजार का चिल्ड्रेन ट्रेजर हाई स्कूल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिलाओं की भीड़ ने हमला किया। बीएसएफ जवानों से हथियार छीनने की भी कोशिश की गई लेकिन जवानों ने फायरिंग कर भीड़ के इस कोशिश को विफल कर दिया।
RSS पदाधिकारी ने केस किया
वही पिछले दिनों दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने में एक आरएसएश पदाधिकारी की तऱफ से मामले दर्ज करवाया गया है। मणिपुर पुलिस ने बताया कि उनके साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली है, जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उनकी और उनके बेटे की तस्वीर को कांट-छांट करके वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट पर लगा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े-
- घर में घुसे चोर, रातभर की मेहनत, कुछ नहीं मिला तो दरवाजे पर 500 का नोट रख चले गए
- यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 4 की मौत, 6 की हालत गंभीर