नई दिल्ली (G 20 Summit meeting in Delhi) भारत की अध्यक्षता में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में आज होने जा रही है। इसका आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया है। बैठक के लिए सारी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं। इस बैठक की अध्यक्षता भारत करेगा ये मंत्री स्तरीय दूसरी बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा। पहली बैठक वित्त मंत्री और गवर्नर शक्तिकांत दास की अधय्क्षता मे बंगलुरू में आयोजित की गई थी।
-
इन मुद्दों पर की जाएगी
-
40 प्रतिनिधि होंगे शामिल
इन मुद्दों पर की जाएगी
आज होने वाली इस बैठक में ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया और चीन समेत कई सदस्य देशों के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। सभी मंत्रियों के लिए कल एक खास रात्रि भोज (Special dinner) का आयोजन भी किया गया था।
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर आज, G-20 विदेश मंत्रियों की दो बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। पहले सत्र की बैठक में अंतरजाल संबंध, भोजन और ऊर्जा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे सत्र की बैठक में आतंकवाद, नशीले पदार्थ और वैश्विक प्रतिभाओं को एकत्रित करने पर चर्चा होगी।
40 प्रतिनिधि होंगे शामिल
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने नई दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन के सांसकृतिक केन्द्र में आयोजित हो रही इस मीटिंग में 40 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- SC का बड़ा फैसला, अब पीएम, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस की कमेटी तय करेगी मुख्य चुनाव आयुक्त