India news (इंडिया न्यूज़),G20 Meeting In Kashmir, श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार (22 मई) से G20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक हो रही है। ऐसे में आज तीन दिन तक चलने वाले इस बैठक का दूसरा दिन है। ऐसे में आज इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और डॉ जितेंद्र सिंह और जG20 शेरपा अमिताभ कांत ने भाग लिया। इस दौरान इन नेताओं ने अपनी – अपनी बातें रखी।
भाकेंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा “भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय सभी G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और सभी अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा दिया जा सके जो लोगों और प्लैनेट्स दोनों को लाभान्वित करें।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा “जम्मू-कश्मीर हमेशा ज्ञान और लुभावने परिदृश्य का केंद्र रहा है। 30 वर्षों तक शांति की इस भूमि को हमारे पड़ोसी देश द्वारा राज्य प्रायोजित आतंकवाद का शिकार होना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी राज्य को सशक्त बनाने वाली विकास योजनाएँ लेकर आए। आज जम्मू-कश्मीर देश के विकसित राज्यों में से एक है।”
सिन्हां ने आगे कहा “टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की इस G20 बैठक को आयोजित करना इस केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत गर्व की बात है जो सतत पर्यटन के लिए एक वैश्विक वास्तुकला पर विचार कर रहा है।”
ये भी पढ़ें – G20 Meeting In Kashmir: तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन, पहले दिन बैठक का रौनक बना था ये स्टार