India News (इंडिया न्यूज), G20 News: जी-20 शिखर सम्मेलन में हमारा देश मेजबानी कर रहा है। जिसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है। भारत की ओर से किए गए इंतजाम मेहमानों का दिल जीत रहे हैं। रहने खाने से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के एहतियात से सड़कों, होटलों और आयोजन स्थल पर हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ये तो उन सुरक्षाकर्मियों की बात हो गई जो हमे सामने दिख रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच बिना चेहरे वाली एक ऐसी टीम घूम रही है जिसके बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं। ये टीम भी मेहमानों की सुरक्षा में अपनी नजर गड़ाए हुए है। इनका ना चेहरे का ठिकाना है, ना पता। ये बस मिस्टर इंडिया बन कर मेहमानों के बीच रह कर उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं वो लेग।

फिल्मों में दो तरह के लोग काम करते हैं एक वो जो आपको पर्दे पर दिख जाते हैं दूसरे वो लोग जो पर्दे के पीछे रह कर कमाल करते हैं। जी20 सम्मेलन में कई लोग आपको फ्रंट फूट पर नजर आ रहे हैं तो कई लोग बैकफुट पर रह कर काम कर रहे हैं। उन्ही में से एक हैं खास फोर्स। यह फोर्स अंडरग्राउंड रहकर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा कर रहा हैं।

स्पेशल फोर्स का काम

स्पेशल फोर्स का नाम है  हाउस इंटरवेंशन टीम (HIT)। उनका काम होता है किसी भी होटल या बिल्डिंग में आतंकी हमले को होने से रोकना और निपटना।  इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है। जान लें कि दिल्ली और एनसीआर के 23 फाइव स्टार होटलों में जी-20  के मेहमानों को ठहराया गया है। ये सभी होटल स्पेशल  फोर्स की निगरानी में हैं।
यह फोर्स छुपकर, उनके बीच रहकर खतरे से निपटती है। इनसे जुड़ी हर तरह की जानकारी बहुत गोपनीय रखा जाता है। ऑफिसर को इस बात की भी ट्रेनिंग दी जाती है कि जब किसी मेहमान पर भीड़भाड़ वाले एरिया में हमला हो तो इसका बचाव कैसे करें।

फोर्स की शुरुआत

साल 2008 में हिट फोर्स की शुरुआत की गई। बता दें कि इसकी शुरुआत  26 नवंबर 2008 को ताज होटल में हुए आतंकी हमले के बाद हुई। तब सुरक्षा एजेंसियों  के पासइस तरह के हमलों से निपटने का अनुभव ना के बराबर था। उस वक्त स्पेशल फोर्स का निर्माण किया गया। यह फोर्स एनएसजी, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के खास जवानों से मिल कर बनी है।

हथियार

ये लेटेस्ट हथियार और टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं।  जवानों के पास इजरायली टैवर TAR-21 असॉल्ट राइफल, अमेरिकन ग्लॉक 17 पिस्तौल जैसे हथियार होते हैं। हमला कभी भी हो सकता इस कारण बुलेट प्रूफ जैकेट में होते हैं।

यह भी पढ़ें:-