देश

G20 News: पीएम मोदी और जो बाइडन ने की द्विपक्षीय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

India News(इंडिया न्यूज), G20 News: 9-10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी G0-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके दिल्ली पहुंचने पर देश के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने उनका स्वागत किया। अमेरिकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए PM आवास पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान जो बाइडेन से गर्म जोशी के मुलाकात की। जिसके बाद दोनो नेता द्विपक्षीय बैठक के लिए साथ गए।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि इस बैठक में दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी की जून में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों पर प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। जिसमें जीई जेट इंजन डील, प्रीडेटर ड्रोन की खरीद शामिल है।

पीएम मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक

इसके अलावा इस बैठक के दौरान 5G और 6G स्पेक्ट्रम, यूक्रेन, सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में प्रगति और उभरती प्रौद्योगिकियां पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि इस बैठक में उन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है कि अमेरिका खाड़ी देशों और अन्य अरब देशों को जोड़ने के लिए भारत और अरब देशों के साथ एक प्रमुख रेल समझौते की घोषणा करने की योजना बना रहा है।

मोदी और बाइडेन की मुलाक़ात पर दुनिया की नज़र

जी20 बैठक से मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर भी पूरी दुनिया की निगाहें हैं। चीन और पाकिस्तान विशेष रूप से इस बात में रुचि रखते हैं कि वे किस बारे में बात करेंगे। वहीं इस चर्चा में दोनों देश चीन की बढ़ती दादगीरी और रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर विचार विमर्श करेंगे। यह मुलाकात भारत के लिए कूटनीति में ताकत हासिल करने का अच्छा मौका है।

यह देश होंगे G-20 में शामिल

G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ सदस्य है।

यह भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश

 India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…

8 minutes ago

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

24 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

36 minutes ago