India News (इंडिया न्यूज़) Rishi Sunak & Sheikh Hasina: दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन 10 सितंबर को हुआ। इस बार भारत ने इसकी मेजबानी की। कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने भारत के इस आयोजन की प्रशंसा की। वहीं इस मेगा और ऐतिहासिक कार्यक्रम की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। देखा जाए तो जहां शनिवार को पूरा दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नाम रहा वहीं रविवार के दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुर्खियों में छाए हुए थे।
सोशल मीडिया पर बने चर्चा का विषय
न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक ऋषि सुनक ही छाए हैं, अक्षरधाम मंदिर में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ उनका पूजा करना, राजघाट पर महात्मा गाँधी (बापू) को श्रद्धांजलि देना, बारिश से कलाई पर बंधी अपनी राखियों को बचाना, सब कुछ चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
ऋषि सुनक की इस बात पे फिदा हुए नेटीजन्स
तो वहीं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अदभुत तरीके से आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। बता दें कि वो तस्वीरें उनकी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की हैं, जिनमें सुनक शेख हसीना से घुटनो पर बैठकर बात कर रहे हैं ।
यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया
दोनों की ली गई तस्वीरों ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का दिल जीत लिया है और लोग सुनक के लिए काफी अच्छे कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सुनक को संस्कारी कहा है तो किसी ने लिखा है कि ‘देश जो भी हो लेकिन भारत का रंग चढ़ ही जाता है।’
तो किसी ने लिखा कि ‘ऋषि सुनक एक सज्जन व्यक्ति हैं’ तो किसी ने लिखा कि ‘सच में बड़े आदमी का व्यवहार नहीं होता!’ तो किसी ने ये भी लिखा कि ‘ये सादगी और आदर की खूबसूरत तस्वीर है।’
सुनक ने जीता यूज़र्स का दिल
कुल मिलाकर ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। अपने आपको गर्व से हिंदू बोलने वाले ऋषि सुनक ने मोदी को आदर्श व्यक्तित्व का मालिक बताया।
Also Read:
- सऊदी किंग और जो बाइडन के अहम रोल के बाद शुरु होगा इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर, G-20 सम्मेलन के बीच…
- G20 Summit: रूस ने की भारत और मोदी सरकार की तारीफ, जी20 शिखर सम्मेलन को बताया सफल