India News(इंडिया न्यूज),G20 News:   9-10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। इसके अलावा यूरोपीय संघ भी इस सम्मेलन में शिरकत करेगा। जी20 के सदस्य देशों के अलावा 9 अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर अतिथि देश, बैठक में हिस्सा लेंगे। इसी को लेकर मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमारे G 20 अध्यक्ष पद के लिए 125 से अधिक राष्ट्रीयताओं से कुल 100,000 आगंतुक आए होंगे और उनमें से कई लोगों के लिए यह एक नए भारत की खोज रही है। G 20 अध्यक्षता से हमारे देश और हमारे नागरिकों को आर्थिक लाभ होगा।

टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया जाएगा- हर्ष वर्धन श्रृंगला

मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया जाएगा, विशेष रूप से वह टेक्नोलॉजी जो डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी हो। इस संदर्भ में, हमने मीडिया सेंटर में कुछ प्रदर्शनियां आयोजित की हैं। हमारे पास भारतीय रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब है जो फिर से मीडिया सेंटर में है। यह इनोवेशन हब उन फिनटेक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगा जिन्हें अभी तक सार्वजनिक डोमेन में पेश नहीं किया गया है। ये अभी भी पायलट चरण में हैं। उनमें से एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा है, जिसके माध्यम से यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लोग, जिनके पास भारत में बैंक खाता नहीं है, वे अपने मोबाइल वॉलेट में कुछ पैसे प्राप्त कर सकेंगे और उत्पादों को खरीदने के लिए डिजिटल रूप से इसका उपयोग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-Delhi G20 Summit 2023: भारत में आई IMF मैनेजिंग डायरेक्टर ने संबलपुरी गीत पर किया डांस, मजेदार है वीडियो