India news (इंडिया),G20 Summit:देश की राजधानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए भारत सरकार के रक्षा विभाग सुरक्षा की विशेष तैयारी में है। बताया जा रह है कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) कई स्थानों पर नए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात करने की तैयारी पर काम कर रहा है। वहीं वायुसेना एयर वॉर्निंग सिस्टम, राफेल जैसे लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखेगी।ताकि जी-20 की बैठक के समय दिल्ली हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके।
भारत सरकार के रक्षा सूत्रों के अनुसार बताय़ा जा रहा है कि जी-20 की बैठक को देखते हुए वायु सेना द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से किसी भी संभावित हवाई खतरे का मुकाबला करने के लिए एयर डिफेंस मिसाइलों के साथ-साथ काउंटर-ड्रोन सिस्टम भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तैनात किए जाने की तैयारी कर ली गयी है। देश के उत्तरी हिस्सों में नजर रखने के लिए हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणालियां लगातार आसमान में रहेंगी।
स्वदेशी तकनीक से तैयार सर्विलांस प्लेन और नेत्र भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निगरानी करेंगे। पश्चिमी वायु कमान और दक्षिण पश्चिमी वायु कमान की जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों सहित एनसीआर क्षेत्र के आसपास के कई हवाई अड्डे ऑपरेशनल रेडिनेस प्लेटफॉर्म मोड में तैयार होंगे। यह सभी तैनाती जी-20 के बैठक में किसी भी एरियल प्लेटफॉर्म द्वारा रुकावट पैदा करने की कोशिश की संभावना को दूर करने के मद्देनजर की जाएगी। बता दें कि जी-20 के बैठक में अमेरिका, सऊदी अरब, जापान, फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं। कनाडा, ब्रिटेन और इटली के प्रधानमंत्री भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
देश में यह पहली बार होगी कि बड़ी संख्या में विश्व के सभी बड़े नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद होंगे।भारतीय वायुसेना गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोहों में जैसी तैयारी रखती है। उसी तरह से इसबार वायुसेना के तरफ से विशेष तैयारी की जा रही है। भारतीय सेना भी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए अपने विशेष बलों की तैनाती करेंगे। शिखर सम्मेलन के लिए सक्रिय किए जाने वाले हवाई अड्डों में दिल्ली के पास हिंडन हवाई अड्डे और अंबाला, सिरसा, भटिंडा और आदमपुर सहित कई अन्य हवाई अड्डे शामिल हैं।
यह भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Kaithal Accident News: कैथल जिले के रेलवे गेट के पास रविवार रात…
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे…
India News(इंडिया न्यूज)APP MP Sanjay Singh: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: रविवार को PM मोदी ने ‘मन की बात’ में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: राजधानी पटना में NDA नेताओं की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस…
Pakistan Violence: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की जंग में 150 से अधिक लोग मारे जा चुके…