G20 Summit: भारत की अध्यक्षता में जी20 की दो दिवसीय बैठक चल रही है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S.Jaishankar) ने कहा कि भारत वाकई कई संकटों का सामना कर रहा है। विदेश मंत्री ने इस चर्चा में कहा कि करीब 5 ऐसे संकट है जिनका सभी देश सामना कर रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि इन 5 संकटों में कोविड-19 महामारी का प्रभाव, कमज़ोर सप्लाई चेन की चिंताएं, मौजूदा संघर्षों के प्रभाव, ऋण संकट की चिंता और जलवायु संबंधी चिंताएं शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जी20 ग्रुप के पास एक बड़ी जिम्मेदारी है। वैश्विक आर्थिक संकट के बीच पहली बार हम सभी एक मंच पर आए हैं, हालांकि इन मुद्दों पर विचार करते हुए हम एक मत नहीं हो सकते, कुछ मामलों पर गंभीर मतभेद जरूर हो सकते हैं लेकिन आपसी सहमति भी जरूरी है और पॉजिटिव आउटपुट आना जरूर है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक के अध्यक्ष के रूप में अपनी स्पीच की शुरुआत की। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में जान गंवाने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक मिनट का मौन रखा गया और फिर आगे की चर्चा की गई।
इस बैठक की बात करें तो इसमें ब्रिटेन, चीन समेत कई देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए हैं। हालांकि, खबर ये थी कि चीन और दक्षिण कोरिया इस बैठक से दूर रहेंगे। इनके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नालेदी पंडोर भी बैठक में शामिल हुए हैं।
ALSO READ: “सत्य की जीत होगी”: अदाणी समूह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया स्वागत
India News(इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: आस्था और विश्वास के सबसे बड़े संगम, महाकुंभ 2025 में…
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…