India News,(इंडिया न्यूज),G20 Summit: भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारी रफ्तार के साथ चल रही है। मेहमानों के हर छोटी-बड़ी चिजों का ध्यान रखा जा रहा है। जहां केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर में चल रहे तैयारी का जायजा लिया। जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम परिसर में बनाया गया यह अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर एक लघु भारत की तस्वीर को सदैव जीवित रखेगा। वहीं उन्होने ये भी बताया कि, इसमें देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी पत्रकार भी पहुंचने वाले हैं।

इंतजाम पर बारीकी से नजर

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर वहां उपस्थित होकर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों की मेजबानी के इंतजामों को बेहद बारीकी से जानने की कोशिश की। आले वाले दिनों में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां हर तरह की सुविधा, जिसमें ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, मीडिया लाउंज, कियोस्क आदि का इंतजाम किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि देश-विदेश से आए पत्रकारों को भारत की गौरवशाली परंपरा से परिचित कराने के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।

संस्कृति की झलक पर कही ये बातें

इसके बाद अनुराग ठाकुर ने बताया कि, मेहमानों को भारत मंडप में कश्मीर से कन्याकुमारी और तमिलनाडु से लेकर हिमाचल तक की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। विशेष क्रोमायुक्त पर्दे वाली ग्रीन वाल भी बनाई गई है, जहां देश के किसी भी हिस्से की पृष्ठभूमि को चुनकर व्यक्ति अपनी फोटो खींच सकेगा।

जानिए क्या होने वाला है खास

1. मीडिया सेंटर में 3000 से ज्यादा पत्रकार एक साथ काम कर सकेंगे। टीवी इत्यादि को इंटरव्यू देने के लिए छोटे मीडिया बूथ बनाए गए हैं।

2. भारत मंडपम में 50 से लेकर 300 लोगों की क्षमता वाले मीडिया ब्रीफिंग रूम भी हैं। लाइव कवरेज के लिए भी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

3. जी-20 कवरेज के दौरान पूरी कार्रवाई अल्ट्रा हाई डेफिनेशन यूएचडी और 4के प्रसारण फॉर्मेट में रिकॉर्ड और प्रसारित की जाएगी। ऐसा देश में पहली बार होगा।

ये भी पढ़े