India News (इंडिया न्यूज़), G20 Summit: चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को साफ किया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) इस सप्ताह नई दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग नहीं लेंगे। इस बयान के पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि चीनी राष्ट्रपति जी-20 की बैठक के लिए दिल्ली आ सकते है। हालांकि चीनी विदेश प्रवक्ता ने साफ किया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जगह उनके देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली क्विंग करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक बयान में कहा कि भारत गणराज्य की सरकार के निमंत्रण पर राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली क्विंग नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली, भारत में आयोजित होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन (18th G20 Summit) में भाग लेंगे। वहीं प्रवक्ता माओ ने में भारत में पहली बार आयोजित हो रहे इस उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन से शी जिनपिंग के नहीं आने का कोई कारण नहीं बताया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी नहीं होंगे शामिल
2021 में चीन के राष्ट्रपति शी ने चीन के कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा नहीं लिया था। वहीं इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने की बात कही थी, क्योंकि उन्हें यूक्रेन में ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ पर ध्यान केंद्रित करना है।
क्या है जी-20 सम्मेलन
बता दें कि जी20 के सदस्य देश वर्ल्ड जीडीपी में का लगभग 85 फिसदी, वर्ल्ड बिसनेस में 75 फिसदी से अधिक और वर्ल्ड पोपलेंशन के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। समूह में अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जर्मनी, भारत, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें –
- Chandrayaan-3 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वैज्ञानिक की निधन, उनके आवाज को याद करेंगे लोग
- UP Politics News : यूपी के मंत्री सतीश शर्मा का वीडियो वायरल, शिवलिंग के पास धोया हाथ? सपा और…