इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Gandhi Jayanti आज महात्मा गांधी की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जल जीवन मिशन पर ग्राम पंचायतों और पानी समितियों/ग्राम जल और स्वच्छता समितियों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम 11 बजे होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है। बता दें कि कल पीएम मोदी ने शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) दूसरे चरण का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमृत 2.0 की भी शुरुआत की। इसके तहत वर्ष 2014 में खुले में शौच को खत्म करने का लक्ष्य निर्घारित किया गया था। इसको दस करोड़ शौचालय बनाकर पूरा किया गया है। अब शहरों को कचरा मुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही सीवेज का बेहतरीन प्रबंधन और स्वच्छ पानी की सप्लाई करना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ये योजना राष्ट्रपति महात्मा गांधी की सोच से प्रेरित है। उन्होंने इस योजना और इसकी सफलता को महात्मा गांधी को समर्पित किया है।

स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में अगले पांच वर्ष के भीतर शहरों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाएगा, जिससे महानगरों और शहरों के बाहर कूड़े के पहाड़ बनने की नौबत नहीं आएगी। इस योजना की खास बात यह है कि सरकार इसके तहत देश में करीब 2.68 करोड़ स्वच्छ पानी के कनेक्शन लगाएगी जिसके तहत लोगों को साफ पानी मिल सकेगा। इसके तहत करीब 500 शहरों में 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन भी दिए जाएंगे। इसके करीब 10.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इस मिशन के तहत करीब 4700 लोकल बॉडीज को स्वच्छ पानी की आपूर्ति की भी शुरुआत हो जाएगी।

Read More : कूड़ा मुक्त शहर, हर घर पहुंचेगा जल : PM Narendra Modi

Connact Us: Twitter Facebook