देश

MP News: गणेश जुलूस के दौरान रतलाम में हुआ बड़ा बवाल, जुलूस पर हुई पत्थरबाजी, पुलिस को छोड़े आंसू गैस के गोले

India News (इंडिया न्यूज़), Stone Pelting In MP: गणेश चतुर्थी के अवसर पर मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा हादसा हो गया। गणेश जुलूस के अवसर पर 7 सितंबर रात को पथराव की घटना सामने आई है। बताया गया है कि गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच में काफी विवाद हो गया। जिसके बाद एक युवक ने जुलूस में चल रहे एक युवक पर पत्थर फेंक दिया। जुलूस में चल रहे युवक को पत्थर लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग दोबत्ती थाने पर जमा हो गए। लोगों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी। थाने पर मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

मध्य प्रदेश में पथराव की घटना रतलाम के मोचीपुरा की है, जहां गणेश प्रतिमा स्थापना जुलूस के दौरान पथराव हुआ। विवाद के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे लगाते रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना पुलिस ने दोबत्ती चौराहे और छत्रीपुर में आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं, गुस्साई भीड़ ने मोचीपुरा इलाके में कई मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की। जिसके बाद कई मोटरसाइकिलें सड़कों पर पड़ी नजर आईं।

भगवान भोलेनाथ के बारे में ये क्या कह गए अनिरुद्धाचार्य, मांगनी पड़ी माफी! संतों ने कर दी इतनी बड़ी मांग

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया। गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव से गुस्साए एक पक्ष ने थाने का घेराव कर दिया था। प्रदर्शनकारी पथराव करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया। अब सुरक्षा कारणों से शहर के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

रतलाम सीएसपी अनुराग वारंगे ने बताया कि बीती रात मोचीपुरा क्षेत्र में कुछ विवाद की सूचना मिली थी। गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पीछे से पत्थर आकर जुलूस में चल रहे एक युवक को लगा, जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में पत्थर फेंकते नजर आ रहे एक युवक को हिरासत में लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Weather Today: महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के साथ इन राज्यों में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Ankita Pandey

Recent Posts

दिल्ली नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान, बीमारियों से बचाव के लिए छठ पूजा घाटों पर फॉगिंग

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…

6 mins ago

हिंदू की चीख सुनकर Elon Musk हुए लाल, अब ट्रूडो को कोई नहीं बचा सकता, 2025 में कनाडा में होगा बड़ा खेला

India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau VS Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी तय…

22 mins ago

बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: MP  में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,…

27 mins ago