Highlights :

  • बिना साड़ी थाने पहुंचीं महिला ने बताई खुद के साथ हुई गैंगरेप की घटना
  • आदिवासी क्षेत्र में मानवता शर्मसार

अभिषेक जोशी :

उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर एक महिला को पकड़कर दो बदमाशों ने गैंगरेप किया। बिना साड़ी के सड़क पर दौड़ते हुए पीड़िता चौकी पर पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस भी पीड़िता के बताए घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पीड़िता की साड़ी और एक आरोपी की घड़ी मिली। जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को महिला अपने ससुराल से पीहर जा रही थी।

Udaipur – Gangrape

कच्चे रास्ते पर पैदल जाने के दौरान एक बाइक पर 3 युवक आए। इसमें दो युवक वहीं उतर गए और 1 बाइक लेकर चला गया। इसके बाद महिला से बात करने की कोशिश की, जब उसने बात नहीं की, तभी दोनों आरोपी महिला खींचते हुए खेत में ले गए। वहां दोनों युवको ने गैंगरेप किया। इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही, मगर आरोपियों ने उसके मुंह को हाथों से दबाए रखा। घटना के बाद महिला भागती हुई बिना साड़ी ही पुलिस चौकी पहुंची।(Gang Rape With Woman In Udaipur)

हालांकि तब तक दोनों आरोपी से भाग गए। मौके पर एक युवक की घड़ी और साड़ी पड़ी मिली। इसके बाद सूचना पर महिला के पति और पिता भी चौकी पहुंचे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उदयपुर में पीड़िता मेडिकल भी करवाया।

Gang Rape With Woman In Udaipur

Read Also : Udaipur – Gangrape : बिना साड़ी थाने पहुंचीं महिला ने बताई खुद के साथ हुई गैंगरेप की घटना

READ ALSO : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे

Connect With Us : Twitter Facebook