India News(इंडिया न्यूज), Delhi’s Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार का मामला सामने आया है। अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए एक कैदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ में बंद दो अन्य कैदियों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से दोनों कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन के मुताबिक चाकू से हमला तिहाड़ में बंद लवली और लविश नाम के कैदियों पर किया गया है।
- जेल में हुआ हादसा
- इस वजह से किया हमला
जेल में हुई गैंगवार Delhi’s Tihar Jail
इसके साथ ही मामले के बारें में बताए तो हमला कैदी लोकेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किया। हमले में घायल लवली और लविश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला है कि लोकेश ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया।
बिजली के तार के साथ शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख यूजर्स के उठ गए तोते
इस तरह से की प्लानिंग
लवली और लविश पर हत्या का आरोप तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कैदी लवली और लविश ने साल 2020 में विनय नाम के शख्स की हत्या की थी इसी बीच लोकेश ने अपने दोस्त अभिषेक और हिमांशु के साथ मिलकर भाई की मौत का बदला लेने की योजना बना ली। तीनों ने मिलकर लोकेश और लवीश पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Delhi’s Tihar Jail
इस राज्य में गधों को खिलाते है गुलाब जामुन, वायरल वीडियो से सच आया सामने
अप्रैल में चार कैदी हुए थे घायल इससे पहले अप्रैल माह में तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में कैदियों के दो गुटों में झड़प हो गई थी। वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस घटना में चार कैदी घायल हो गए थे। इन्हें इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था। इससे पहले भी तिहाड़ जेल में कई बार गैंगवार की घटनाएं हो चुकी हैं।