इंडिया न्यूत, नई दिल्ली।
Gangster Yashpal Tomar’s Property Attached : उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 29 लाख की अचल-चल संपत्ति को कुर्क कर दिया है। इसमें बुलेट प्रूफ फार्च्यूनर गाड़ी भी शामिल है।
दूसरे राज्यों में भी की जाएगी कुर्की कार्रवाई Gangster Yashpal Tomar’s Property Attached
जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेश के बाद एसटीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के हरिद्वार में सक्रिय गैंगेस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया है। तोमर की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसटीएफ की टीमें दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो गई हैं।
इस मामले में हरिद्वार, दादरी, बड़ोद, यूपी के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर तोमर की प्रापर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है। Gangster Yashpal Tomar’s Property Attached
हरिद्वार के एक बिल्डर पर थी यशपाल की नजर
आपको बताा दें कि गैंगस्टर यशपाल तोमर हरिद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था। वह हरिद्वार के एक बिल्डर पर नजरें गड़ाए हुए था। वह कुछ कर पाता, उससे पहले ही तोमर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले हरिद्वार के कारोबारी तोश जैन के साथ प्रापर्टी विवाद और रानीपुर झाल स्थित 56 बीघा की जमीन विवाद में यशपाल तोमर का नाम जुड़ चुका है। Gangster Yashpal Tomar’s Property Attached
Read More : Most Expensive Frankenstein puppies Price क्लीनिक में तैयार की कुत्ते की खास नस्ल, 40 लाख एक पिल्ले की कीमत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube