इंडिया न्यूज़(Delhi,Army Chief Manoj Pandey visits Arunachal LAC): चीन के सैनिकों को LAC पर हर बार मुंहतोड़ जवाब देने वाले सैनिकों से आज देश के थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मुलाकात की है। जनरल मनोज ने पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में LAC के साथ लगे इलाके का दौरा कर सैनिकों से सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी ली।
सेना प्रमुख ने सैनिकों से पैनी नज़र बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की और सभी को समान उत्साह और समर्पण के साथ काम करना जारी रखने के साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैयार रहने को कहा है।
भारत-चीन सीमा पर सेना अलर्ट
गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा हाल ही में भारत के लद्दाख से सटे भारत-चीन बोर्डर पर तैनात अपने सैनिकों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए युद्ध तैयारियों का जायजा लिया गया था। सेना प्रमुख की ये यात्रा उसी के जवाब में देखी जा रही है। इसके अलावा 74वां गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखकर भी उनकी ये यात्रा मानी जा रही है।
1200 से ज्यादा पिस्तौल ड्रोन से देश में आए
बता दें कि खुफिया जांच एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसियों द्वारा देश में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें भारत की पाकिस्तान और चीन की सीमाओं के साथ देश के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली व हरियाणा में खास तौर पर सतर्कता रखने को कहा गया है। खुफिया जांच एजेंसियों के मुताबिक ड्रोन के माध्यम से 1200 से ज्यादा अवैध विदेशी पिस्तौल देश में पहुंचे हैं। जिसका इस्तेमाल कम उम्र के नौजवानों से करवाया जाएगा।