India News (इंडिया न्यूज), Gariaband Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के भालुडिग्गी के पहाड़ पर पिछले चार दिन से चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की पहचान हो गई है। खबरों की माने तो मृतकों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम चलपति और 25 लाख का इनामी नक्सली गुड्डू भी शामिल है।
इसके अलावा मरने वाले नक्सलियों में उसकी पत्नी अंजू भी शामिल है। गुड्डू उर्फ बलदेव राज्य कमेटी का मेंबर था. वहीं उसकी पत्नी अंजू जिला केमटी की मेंबर थी। पुलिस की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मेंबर चलपति उर्फ जयराम, स्टेट कमेटी मेंबर सत्यम गावड़े उर्फ जयराम उर्फ गुड्डू, आलोक उर्फ मुन्ना, शंकर, कलमू देवे उर्फ कल्ला, मंजू, रिंका, सुखराम, रामे ओयम (महिला), जैनी उर्फ मासे मुचाकी, मन्नू मारा गया।
मौसम ने बदल ली करवट, जनवरी में ही घनी धुप की सौगात, ठंड हुई फीकी, जाने वेदर अपडेट
सुरक्षाबलों ने ईनामी नक्सलियों को किया ढेर
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सरकार ने चलपती पर 40 लाख, 25 लाख और 25 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया हुआ था। इसके अलावा गुड्डू पर 65 लाख, सत्यम गवड़े पर 65 लाख, रामे ओयम पर 3 लाख, जैनी उर्फ मासे पर 3 लाख, मन्नू पर 14 लाख, आलोक उर्फ मुन्ना पर 18 लाख, शंकर पर 13 लाख, कलमू देवे पर 13 लाख, मंजू पर 13 लाख, रिंकी पर 13 लाख, सुखराम पर 3 लाख रुपये का इनाम था।
जानकारी के मुताबिक मारे गए 12 माओवादियों पर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश राज्य शासन द्वारा 3 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित किया गया था। वहीं चलपति के परिवार को शव को सुपुर्द कर दिया गया है।
चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया
बृहस्पतिवार को पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलेड़ गांव के करीब महिला नक्सली मड़कम पांडे (24), माड़वी मंगडू (30), मिड़ियम जोगा (26) और सोड़ी कोसा (43) को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सलियों में से पांडे के सिर पर दो लाख रुपये तथा मंगडू के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है।
‘पहले समझाएं, दूसरी बार होने पर…’ मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर हाईकोर्ट ने दिया पुलिस को कड़ा आदेश