India News(इंडिया न्यूज), Gautam Adani Birthday : भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी (Businessman Gautam Adani) आज 62 साल के हो गए हैं। 24 जून 1962 को अहमदबाद के एक बेहद सिंपल परिवार में गौतम का जन्म हुआ था। गौतम अडानी आज एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनका परिवार चॉल में गुजारा करता था। उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और 18 साल की उम्र में बिजनेस करने का सपना लेकर मुंबई शहर आ गए थे। अडानी ने कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए कारोबार की दुनिया में एंट्री ली थी।
गौतम अडानी ने 20 साल की उम्र में मुंबई में खुद का डायमंड ब्रोकरेज का बिजनेस शुरू किया और पहले ही साल लाखों का टर्नओवर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक ये कंपनी 3 सालों में काफी बड़ी बन चुकी थी और अडानी करोड़पति बन गए थे। 1988 में उन्होंने अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की नींव रखी थी। आज गौतम अडानी का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। इस ग्रुप की कुल दस लिस्टेड कंपनियां हैं। अडानी ग्रुप आज देश की तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। इसका मार्केट कैप 205 अरब डॉलर है।
Gautam Adani: ‘हिंडनबर्ग षड्यंत्र’ पर खुलकर बोले गौतम अडानी, शेयरहोल्डर्स से कही मन की बात
12वीं पास अडानी नेटवर्थ के मामले में एशिया में नंबर वन पर हैं और दुनिया भर के अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर पहुंच गई है।
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक वक्त पर अडानी मौत के मुंह से बचकर निकल चुके हैं। 26 नवंबर 2008 में जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था तब अडानी मुंबई के ताज होटल में डिनर कर रहे थे। बेसमेंट में छिपे मेहमानों से में से एक अडानी भी थी। उन्होंने इस अनुभव पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने मौत को 15 फीट की दूरी से देखा था’।
Gautam Adani: गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, एक बार फिर अपने नाम किया यह खिताब
दिग्गज बिजनेसमैन अडानी एक बार खतरनाक डॉन के हाथों किडनैप भी हो चुके हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन फजलू रहमान ने उनका अपहरण कर परिवार से 1.5 मिलियन डॉलर्स की रकम मांगी थी। पैसे मिल जाने पर उन्हें छोड़ा गया था।
अडानी कितने बेहतरीन बिजनेसमैन हैं, ये बात उन्होंने कई बार साबित की है। एक कारनामे में उन्होंने महज 100 घंटों में 6 हजार करोड़ की भारी-भरकम डील को पूरी कर ली थी। इस डील के जरिए उन्हें उडुपी थर्मल पावर प्लांट हासिल हुआ था।
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…