India News(इंडिया न्यूज), Gautam Adani Birthday : भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी (Businessman Gautam Adani) आज 62 साल के हो गए हैं। 24 जून 1962 को अहमदबाद के एक बेहद सिंपल परिवार में गौतम का जन्म हुआ था। गौतम अडानी आज एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनका परिवार चॉल में गुजारा करता था। उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और 18 साल की उम्र में बिजनेस करने का सपना लेकर मुंबई शहर आ गए थे। अडानी ने कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए कारोबार की दुनिया में एंट्री ली थी।
गौतम अडानी ने 20 साल की उम्र में मुंबई में खुद का डायमंड ब्रोकरेज का बिजनेस शुरू किया और पहले ही साल लाखों का टर्नओवर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक ये कंपनी 3 सालों में काफी बड़ी बन चुकी थी और अडानी करोड़पति बन गए थे। 1988 में उन्होंने अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की नींव रखी थी। आज गौतम अडानी का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। इस ग्रुप की कुल दस लिस्टेड कंपनियां हैं। अडानी ग्रुप आज देश की तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। इसका मार्केट कैप 205 अरब डॉलर है।
Gautam Adani: ‘हिंडनबर्ग षड्यंत्र’ पर खुलकर बोले गौतम अडानी, शेयरहोल्डर्स से कही मन की बात
12वीं पास अडानी नेटवर्थ के मामले में एशिया में नंबर वन पर हैं और दुनिया भर के अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर पहुंच गई है।
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक वक्त पर अडानी मौत के मुंह से बचकर निकल चुके हैं। 26 नवंबर 2008 में जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था तब अडानी मुंबई के ताज होटल में डिनर कर रहे थे। बेसमेंट में छिपे मेहमानों से में से एक अडानी भी थी। उन्होंने इस अनुभव पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने मौत को 15 फीट की दूरी से देखा था’।
Gautam Adani: गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, एक बार फिर अपने नाम किया यह खिताब
दिग्गज बिजनेसमैन अडानी एक बार खतरनाक डॉन के हाथों किडनैप भी हो चुके हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन फजलू रहमान ने उनका अपहरण कर परिवार से 1.5 मिलियन डॉलर्स की रकम मांगी थी। पैसे मिल जाने पर उन्हें छोड़ा गया था।
अडानी कितने बेहतरीन बिजनेसमैन हैं, ये बात उन्होंने कई बार साबित की है। एक कारनामे में उन्होंने महज 100 घंटों में 6 हजार करोड़ की भारी-भरकम डील को पूरी कर ली थी। इस डील के जरिए उन्हें उडुपी थर्मल पावर प्लांट हासिल हुआ था।
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…