India News (इंडिया न्यूज),Hurun India Rich List: भारत के अमीरों की नई लिस्ट आ चुकी है. देश के 334 अरबपतियों की रिच लिस्ट जारी हो गई है. अमीरों की इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर हो गया है। अरबपतियों की इस लिस्ट में गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाते हुए देश के सबसे अमीर शख्स बन गए है। मुकेश अंबानी लंबे समय से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे, लेकिन अब यह ताज गौतम अडानी को मिल गया है। हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट के मुताबिक इस लिस्ट में कुल 1,539 भारतीयों को शामिल किया गया है। इन सभी व्यक्तियों की संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस लिस्ट में गौतम अडानी का नाम सबसे ऊपर है, जबकि मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर हैं। यह लिस्ट 31 जुलाई 2024 के आंकड़ों के मुताबिक बनाई गई है। इसके साथ ही पिछले साल भारत में हर पांच दिन में एक नया अरबपति बना है।
इतनी बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति
हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट के मुताबिक 62 वर्षीय गौतम अडानी की संपत्ति 1,61,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी का नाम है, जिनकी संपत्ति 1,014,700 करोड़ रुपये है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर एचसीएल के शिव नादर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 314,000 करोड़ रुपये है। चौथे स्थान पर साइरस पूनावाला का नाम आता है। उनकी नेटवर्थ 289,900 करोड़ रुपये पहुंच गई है। लिस्ट में पांचवें स्थान पर सन फार्मा के दिलीप सांघवी हैं, जो कुल 249,900 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
इस लिस्ट में छठे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला हैं और उनकी नेटवर्थ 235,200 करोड़ रुपये पहुंच गई है। हिंदुजा के गोपीचंद हिंदुजा की नेटवर्थ 192,700 करोड़ रुपये पहुंच गई है। 190,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ राधाकृष्ण दमानी इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। सूची में 9वें स्थान पर अजीम प्रेमजी का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 190,700 करोड़ रुपये पहुंच गई है। सूची में 10वें स्थान पर नीरज बजाज हैं, जिनकी कुल संपत्ति 162,800 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
शाहरुख खान भी सूची में शामिल
भारतीय मनोरंजन उद्योग के बादशाह शाहरुख खान भी पहली बार देश के अरबपतियों की सूची में शामिल होने में कामयाब हुए हैं। उनकी संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी के कारण इस सूची में अपनी जगह बनाई है। किंग खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जूही चावला एंड फैमिली, करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे सितारों का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है।
30 साल बाद फिरसे धमाल मचाएंगे Aamir Khan और Rajinikanth, इस फिल्म में स्पेशल रोल में दिखेंगे स्टार