India News (इंडिया न्यूज), Jeet Adani and Diva Jaimin Shah Wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन सब यह बात जानना चाहते हैं कि आखिर वो भाग्यशाली लड़की है कौन जो अडानी के घट की बही बनेंगी। आइए जानते हैं कौन हैं दिवा जैमिन शाह?

दरअसल उनकी शादी हीरा व्यापारी की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है। दोनों की सगाई 12 मार्च 2023 को हुई थी। सगाई समारोह बेहद साधारण था और करीबी लोगों के बीच मनाया गया। दिवा शाह की बात करें तो वह सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं।

जीत अडानी और दिवा जैमिन शाह की सगाई की तस्वीर वायरल

उनकी हीरा निर्माण फर्म मुंबई और सूरत में स्थित है। चीनू दोशी और दिनेश शाह ने 1976 में इसकी स्थापना की थी। कुछ समय बाद सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने जिगर दोशी, अमित दोशी, योमेश शाह और जैमिन शाह को कंपनी के काम में शामिल किया और टीम को मजबूत किया। जीत अडानी और दिवा जैमिन शाह की सगाई की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!

सफल महिला हैं अडानी  की बड़ी बहू

गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी की पत्नी परिधि अडानी की बात करें तो वह भी अपने आप में एक सफल महिला हैं। वह वकीलों के परिवार से आती हैं। परिधि और करण अडानी की एक बेटी भी है जिसका नाम अनुराधा है। वे अहमदाबाद में रहते हैं। परिधि अडानी सिरिल अमरचंद मंगलदास में भागीदार हैं, जहां वह फर्म के गुजरात कार्यालय की प्रमुख हैं।

बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल