इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Gay Couple Wedding : शादियों का सीजन चल रहा है वही इसी बीच हैदरबाद से शादी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। क्योंकि, ये शादी कोई आम शादी नहीं थी बल्कि ‘गे’ कपल की शादी थी । यह शादी काफी धूमधाम से संपन्न हुई और जोड़े ने लोगों को खास संदेश भी दिया है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते है क्या है पूरा मामला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह कपल पिछले आठ साल से रिलेशन में थे। 31 साल के सुप्रियो चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और 34 साल के अभय डांग दिल्ली के रहने वाले हैं जो की तकरीबन एक दशक लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में शादी रचाई। ऐसा कहा जा रहा है कि तेलंगाना का यह पहला समलैंगिक जोड़ा है। (Gay Couple Wedding)
दोनों की पहले सगाई हुई, जिसमें एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर शादी की रस्म पूरी की गई। यह शादी LGBTQ समुदाय से संबंध रखने वाली सोफिया डेविड ने करवाई। इस शादी में पंजाबी और बंगाली रस्में निभाई गईं। इस शादी के बाद सुप्रियो चक्रवर्ती ने कहा कि हम काफी खुश हैं और हमनें एक खास संदेश भी दिया कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और दोस्त मौजूद रहे। (Gay Couple Wedding)
दोनों कपल हैदराबाद में ही जॉब करते हैं। अभय एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते है तो वहीं सप्रियो होटल मैनेजमेंट लाइन में हैं। दोनों पिछले आठ साल से रिलेशन में थे और आखिरकार दोनों ने इस रिलेशन को शादी में तब्दील करने का फैसला किया। वहीं, शादी में शामिल हुए कुछ लोगों का कहना है कि धीरे-धीरे लोगों की सोच बदल रही है। समाज बदल रहा है और लोग इस रिलेशन को मंजूर भी कर रहे हैं। आलम ये है कि इस शादी की चर्चा हर ओर हो रही है।
Also Read : High Court New Order बिना इजाजत पत्नी का फोन कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकता पति: हाईकोर्ट
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…