होम / Gen X & Millennium Change Makers Forum 2023: इंडिया न्यूज के मंच पर नन्हें सम्राटों का जमावड़ा

Gen X & Millennium Change Makers Forum 2023: इंडिया न्यूज के मंच पर नन्हें सम्राटों का जमावड़ा

Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 22, 2023, 9:58 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Gen X & Millennium Change Makers Forum 2023: इंडिया न्यूज ने शुक्रवार 22 दिसम्बर को जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर के कई छोटे बड़े कलाकारों का आगमन हुआ। कार्यक्रम में फिल्म जगत से लेकर खेल जगत के कई नन्हें सम्राटों ने हिस्सा लिया। जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023 के कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी को लेकर आए हुए हुनरमंद अपना ‘फ्री ट्री मिनिस्ट्री’ और AI जैसे प्रोजक्ट का शुरूआत की।

ये सभी अतिथि हुए उपस्थित

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल, विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और जफ़र इक़बाल ने ‘जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023’ के मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम में देश भर के कई हिस्सों से आये कई क्षेत्रों के हुनरमंद बच्चों के साथ मुलाक़ात कीl

बता दें कि ‘जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023’ के मंच पर पहुंचीं 7 साल की आद्या बेल्लुर ने तंजानिया माउंट किलिमंजारो की अपनी ट्रैकिंग यात्रा का कठिन अनुभव साझा कियाl वहीं, ‘जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023’ के मंच पर 18 साल की ऊर्जा अक्षरा ने शास्त्रीय संगीत के कई रागों को गाकर शाम को संगीतमय बना दियाl

कार्तिकेय शर्मा द्वारा सम्मानित हुए हुनरमंद

वहीं, महज 5 साल की उम्र में दुनिया के तमाम देशों की राजधानियों को बताने वाले, फ्लैग्स को देखकर देशों को पहचानने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले आंजिक्य राममोहन को ‘जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023’ के मंच पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गयाl

मंच पर नन्हें हुनरमंदों के साथ-साथ 17 साल की उम्र में 15 दिनों की लद्दाख ट्रैकिंग यात्रा करने वाली रिया गुप्ता ने ‘जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023’ के मंच पर पहुंचकर अपनी ट्रैकिंग से जुड़े अनुभवों को साझा किया l

मंच पर पहुंचा गूगल बॉय

बताते चलें कि जेन एक्स एंड मिलेनियम चेंज मेकर्स फोरम 2023′ के मंच पर दुनिया भर में गूगल बॉय के नाम से प्रसिद्ध कौटिल्य पंडित ने मैथिली शरण गुप्त द्वारा लिखी गयी पंचवटी काव्य की कुछ पंक्तियां सुनाकर कार्यक्रम में देश भर से पहुंचीं तमाम विलक्षण प्रतिभाओं का स्वागत किया l साथ ही मंच पर अन्य कलाकारों ने अपना हुनर दिखाकर देशभर के दर्शकों दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT