India News (इंडिया न्यूज़),Ghosi Bypoll 2023: यूपी में घोसी विधानसभा में उपचुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर स्याही फेकने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया है। बता दें इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित दारा सिंह का बयान सामने आया है उनका कहना है कि अपनी पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया था और उसी बीच कोई आया और स्याही फेंकी। यह काम बौखलाहट में किया गया है। यह दिखाता है कि उन्होंने चुनाव में हार मान ली है… हमने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया है और पुलिस इसमें कार्रवाई करेगी।
बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि दारा सिंह चौहान अपनी कार से उतर रहे हैं। उनके स्वागत में जुटे कुछ लोग उनको माला पहना कर स्वागत करते हैं। इस दौरान पहले से मौजूद शख्स उनके ऊपर स्याही फेंक कर फरार हो जाता है। हालांकि, आरोपी शख्स का पीछा करने के लिए दारा सिंह की सुरक्षा तैनात जवान दौड़ भी लगाता है, लेकिन वो फरार हो जाता है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त थी। जबकि 21 अगस्त को उम्मीदवार अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं, इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जाना है। उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 8 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे। घोसी में एक तरफ बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को तो समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है। बता दें पिछले महीने दारा सिंह चौहान विधायकी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Gaza Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच पिछले एक साल भीषण युद्ध चल रहा है।…
Vrishchik Sankranti 2024: ग्रहों के कारक सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहते हैं…
Horoscope 16 November: निवार, 16 नवंबर को शनि के सीधी चाल चलने से कई राशियों…
Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में शुक्रवार (15 नवंबर) रात को…
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…