इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Ghulam Nabi Azad): कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के पूर्व नेता ने दावा किया है कि कांग्रेस छोड़ चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि आजाद ने कल ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमीन भट्ट ने आजाद के जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम होने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक, गंभीरता से लेने की जरूरत : मनीष तिवारी
हम बीजेपी की बी टीम नहीं : पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष
पूर्व विधायक अमीन भट्ट ने आज गुलाम नबी आजाद के साथ मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कहा, हम आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे। हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं। गुलाम नबी आजाद ने सोनिया को लिखे इस्तीफे में गांधी परिवार विशेषकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। इसी के साथ उन्होंने संगठनात्मक नेतृत्व पर भी तीखा प्रहार किया है।
ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान, तेज हवाएं भी चलेंगी
आजाद ने ये बताए हैं इस्तीफे के मुख्य कारण
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पार्टी छोड़ने पीछे का कारण वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करना भी बताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में चाटुकारों की मंडली बढ़ गई है और उसी का अब बोलबाला है। आजाद ने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी का कारण राहुल गांधी हैं।
कांग्रेस के घटते दबदबे के लिए राहुल का परिपक्व न होना भी जिम्मेदार
आजाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस के चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए व घटते राजनीतिक दबदबे का मुख्य कारण राहुल का परिपक्व न होना भी जिम्मेदार है। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कल कहा कि वह जल्द जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी का गठन करेंगे। आजाद ने कहा, मैं जल्द ही जम्मू और कश्मीर में अपना संगठन स्थापित करूंगा और बीजेपी में शामिल नहीं हंूगा।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !