कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी शुरू करने जा रहे है। जो की 14 दिनों में जम्मू-कश्मीर में शुरू की जाएगी. उनके करीबी जीएम सरूरी ने ये बात कही है. सरूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की 5 अगस्त, 2019 से पहले की स्थिति की बहाली पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा होगी।गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस से दे दिया था।
पूर्व मंत्री जीएम सरूरी भी जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के उन प्रमुख नेताओं में से हैं जिन्होंने बीते दिन गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि उनके नेता वैचारिक रूप से धर्मनिरपेक्ष रहे हैं और बीजेपी के इशारे पर काम करने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता उन्होंने ये भी कहा की पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई कांग्रेस नेताओं, पंचायती राज संस्था के सदस्यों और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सरूरी ने पीटीआई को ब्यान दिया की आजाद हमारी नई पार्टी की शुरुआत से पहले अपने शुभचिंतकों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए 4 सितंबर को जम्मू आ रहे हैं।
जीएम सरूरी ने कहा किहमें खुशी है कि वह जम्मू और कश्मीर लौट रहे हैं जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में कुछ चार वर्ष कार्य किया तब लोग उनके शासन को एक स्वर्ण युग के रूप में देखते थे और चाहते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर को वर्तमान स्थिति निकालकर वापस ले जाएं सरूरी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के जाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस लगभग समाप्त हो गई है।
आजाद ने कहा था कि मुझे अभी राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने की कोई जल्दी नहीं है लेकिन जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए, मैंने जल्द ही वहां एक इकाई शुरू करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े-Kolhapur Earthquake: कोल्हापुर में कल रात आइ भूकंप की तरंगे, पैमाने पर 3.9 की रही तेजी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…