India News

Ginger Candy: अगर आप भी है सर्दी-खांसी से परेशान, तो ये अदरक कैंडी आएगी आपके काम

इन दिनों ऐसा मौसम बड़ा अटपटा चल रहा है, न ज्यादा गर्मी है और ना ही ज्यादा सर्दी ऐसा मौसम अक्सर कई तरह की बीमारियों की वजह बन जाता है। जैसे- सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार आदि मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से हमारा शरीर इन ये हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती है। कई बार एलर्जी और इन्फेक्शन्स भी बड़ी परेशानियां बन जाती हैं, इनसे बचने के लिए ज्यादातर लोग दवाएं लेते हैं लेकिन हमारे पास एक ऐसा नुस्खा है जिससे आप बिना दवाई खाए इन सब परेशानियों से निजात पा सकते है।

हम अदरक कैंडी की बात कर रहे हैं, जिसे खाने से बच्चों को सर्दी, खांसी, गले में दर्द और संक्रमण जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा जो आपके बच्चे आसानी से खा लेंगे। चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका-

अदरक कैंडी बनाने की सामग्री

1. 4 से 5 अदरक

2.1 से 2 चम्मच घी

3.1 छोटा चम्मच काला नमक

4.1 छोटा चम्मच हल्दी

5.1 छोटी चम्मच काली मिर्च

6.गुड़ स्वादानुसार

7.2 से 3 शीट बटर पेपर (चिकना कागज)

अदरक कैंडी बनाने की विधि

1.पहले अदरक को अच्छी तरह धोकर अच्छे से सुखा लें फिर इन्हें सीधे गैस पर रखें और भून लें, जब अदरक का ऊपरी छिलका काला हो जाए, तो गैस को बंद कर दें।

2.जब अदरक का ऊपरी छिलका काला हो जाए, तो गैस को बंद कर दें फिर अदरक को एक बर्तन में ठंडा होने के लिए रख दें।

3.इसके बाद अदरक के ऊपरी छिलके को चाकू की सहायता से छील लें, फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सी में पीस लें पीसने के बाद अदरक का पेस्ट तैयार हो जाएगा।

4.अब एक पैन ले लें और इसमें एक चम्मच घी डाल दें जब घी गर्म हो जाए, तो अदरक के पेस्ट को इसमें भून लें।

5.जब आपको लगे कि अदरक का पेस्ट गोल्डन ब्राउन कलर का हो गया है, तो इसमें 300 ग्राम गुड़ डाल दें। अब इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि सारा गुड़ अच्छे से पिघल न जाए।

6.जब सबकुछ अच्छी तरह से मिल जाए तो इसमें हल्दी, काली मिर्च और काला नमक डालकर अच्छे से पकाएं।

7.अब इस पेस्ट को बटर पेपर पर डालें और ठीक से सेट होने दें एक बार जब अदरक का मिक्सचर ठंडा हो जाए और थोड़ा टाइट हो जाए, तो इसे टॉफी के साइज में काट लें। अब आपकी ‘जिंजर कैंडी’ यानी ‘अदरक कैंडी’ तैयार है।

सूचना- इस आर्टिकल में बताई गई किसी भी विधि और तरीको की इंडिया न्यूज पुष्ठी नही करता। कृप्या इन विधी और तरीको मानने से पहले। डॉक्टर की सलाह आवश्य ले।

Divya Gautam

Recent Posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ के छठे दिन 20 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…

1 minute ago

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी

टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…

7 minutes ago

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

10 minutes ago