इंडिया न्यूज (India News), Arshad Madani On Bajrang Dal Row, पटना: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सैयद अरशद मदनी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। देश के बंटवारे को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है, “70 साल पहले हमारे पूर्वजों से जो भूल हुई है उसका खामियाजा आज की पीढ़ी भुगत रही है।” मदनी के बयान पर सियासत तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “पूरी मुस्लिम कम्युनिटी अगर पाकिस्तान चली गई होती तो आज भारत में न कोई जाकिर मियां पैदा लेता, न कोई ओवैसी पैदा लेता, न कोई मदनी पैदा लेता।” उनके इस बयान पर महागठबंधन के नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उनके इस बयान को देश को तोड़ने वाला बताया है।
गिरिराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने भी हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए सवाल किया, “अपने ही देश को तोड़ने वाला बयान कोई देश का नेता देगा। केंद्र में बैठा हुआ मंत्री ऐसा नेता देगा जिससे देश को टूटने का खतरा हो।”
JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह के इस बयान को लेकर कहा, “जिसको अपने पूर्वजों पर विश्वास नहीं। जो पूर्वजों का अपमान करता हो। जो अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं कर सकता, वह देश के संविधान का सम्मान कहां से करेगा।” वहीं RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “कहीं न कहीं समाज में नफरत और माहौल को खराब करने का जो प्रयास है उसे बढ़ावा दे रहे हैं।”
बता दें कि रविवार, 21 मई को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सैयद अरशद मदनी ने बजरंग दल पर बैन लगाने के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया। मुंबई में मदनी ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में फिरका-परस्त की जमात बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। उन्होंने अगर ये फैसला 70 साल पहले लिया होता तो मुल्क बर्बाद नहीं होता।
मदनी ने कहा, “उन्होंने ऐसा कहा तो इस पर शोर मच रहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इसे दाखिल कर गलती की। मैं समझा था कि गलती नहीं बल्कि अपनी गलती का तदारुक किया जा रहा है।” गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।
Also Read: मुंबई को फिर मिली दहलाने की धमकी, पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर आया मैसेज
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…