India News (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में झटका मांस की दुकान खुलावाने की बात कही है। इसके अलावा पत्रकारों को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने धर्म के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए मुस्लमानों की तारीफ भी की। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में इस बाबत अपील की और अपने समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना ‘धर्म’ भ्रष्ट नहीं करेंग।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “…मैं मुसलमानों का सम्मान करता हूं कि वे अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्ध हैं। यह हिंदुओं को भी समझना पड़ेगा। ‘सनातन धर्म’ में ‘बली प्रथा’ (पशु बलि) है और ‘बली प्रथा’ में झटका है…मैं यहां झटका मांस की दुकान खुलवाऊंगा।”
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने संसद में हालिया सुरक्षा चूक मामले पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. भाजपा नेता ने सुरक्षा उल्लंघनों को बेरोजगारी और मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों से जोड़ने के लिए गांधी की आलोचना की। सिंह ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
इससे पहले भी उन्होंने जेएनयू परिसर के अंदर देशद्रोही नारे लगाने वालों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी. गिरिराज सिंह की सलाह के बाद सियासी बवाल तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस मामले पर कांग्रेस और जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया जरूर आएगी।
Also Read:-
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़),DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों का…