India News (इंडिया न्यूज़), Girl Fell into Borewell in Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। एक बार फिर से एक बोरवेल ने बच्ची को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपल्या रसोड़ा गांव का बताया जा रहा है।

  • 7 वर्षीय लोकेश की बोरबेल में गिरने से मौत
  • ढाई साल की बच्ची अस्मिता अहिरवार भी बोरवेल में गिरी

इस साल में बोरवेल के कई मामले

मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते हीं एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। रेस्क्यू करने का कार्य शुरु हो गया है। इस ख़बर को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में है। बता दें जुलाई में मध्यप्रदेश के विदिशा में भी बोरवेल से जुड़ा एक मामला सामने आया था। जिसमें ढाई साल की बच्ची अस्मिता अहिरवार की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी। उससे पहले विदिशा में ही 7 वर्षीय लोकेश की भी बोरबेल में गिरने से मौत हो गई थी।

सीएम शिवराज ने दी जानकरी

इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत एक्शन लिया है। साथ ही जल्द से जल्द बच्ची को बाहर निकालने के आदेश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी सीएम शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूँ। बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Also Read: