गाजियाबाद:– करवा चौथ का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से 13 अक्टूबर को सुहागिनों द्वारा मनाया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगी जिसकी चर्चा तेज है. गाजियाबाद के एक व्यक्ति अपनी पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने बाजार पहुंचे थे. करवा चौथ का दिन था तो आमतौर पर महिलाएं ज्यादातर बाजारों में अपनी जरूरत की चीजें लेने पहुंचती है. उन महाशय ने यह सोचा भी नहीं था कि जिस बाजार में वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर उसे शॉपिंग करा रहे हैं उसी बाजार में उनकी पत्नी भी मौजूद है. पत्नी अपने पति राहुल का पीछा कर रही थी. जिसके बाद उसने उसे रंगे हाथों गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराते पकड़ लिया। अब फिर क्‍या था। पतिदेव की बीच बाजार इज्‍जत तार-तार हुई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बीच बाजार में उन्‍हें पत्नी ने जमकर धोया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने इस पर मजे लेने शुरू कर दिए। इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं जिसमें एक यूजर ने लिखा – ये रिस्‍क आज लेना जरूरी था क्‍या।
इसी तरह सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं.

बेटे और पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता पति राहुल

तुराब नगर मार्केट में पति, पत्नी और प्रेमिका के हंगामा को देख पुलिस को सूचना दे दी गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने इस मामले को संभाला और पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची. इस मामले में सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता पत्नी ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि साल 2017 में मेरी शादी राहुल से हुई थी. हम दोनों का मामला न्यायलय में चल रहा है. गाज़ियाबाद के तुरब नगर मार्केट में राहुल अपनी प्रेमिका को करवा चौथ के दिन शॉपिंग करा रहा था. हम दोनों का 4 साल का बेटा भी है ये प्रेमिका में इतना मशगूल है कि हमें अपने साथ नहीं रखना चाहता है. अक्सर हमें ये बात पता चलती थी कि राहुल अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहा है और करवाचौथ पर हमने इसे रंगे हाथों पकड़ा है.