मैं पक्का गुजराती हो गया हूं, मेरा गुजराती नाम रख दो : डॉ. टेड्रोस
इंडिया न्यूज, गांधीनगर:
Global Ayush and Innovation Summit Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ग्लोबल आयुष एंड इनोवेशन समिट के उद्घाटन के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस का गुजराती नामकरण कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह मुझे बता रहे थे कि उन्हें भारत के टीचर ने पढ़ाया है। पीएम ने कहा, डॉ. टेड्रोस आज कह रहे थे, मैं पक्का गुजराती हो गया हूं और मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। इस तरह आज से मैं अपने दोस्त का नाम ‘तुलसी भाई’ रखता हूं।
आयुष के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन की अपार संभावनाएं
पीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा, आयुष के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन की अपार संभावनाएं हैं। वर्ष 2014 में आयुष सेक्टर जहां तीन बिलियन डॉलर से भी कम था, आज यह बढ़कर 18 बिलियन डॉलर को पार हो गया है। मोदी ने कहा कि आयुष दवाओं, कॉस्मेटिक्स और सप्लीमेंट्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं। आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में स्टार्टअप कल्टर को प्रोत्साहन देने के मकसद से कई बड़े कदम उठाएं हैं।
भारत में यह यूनिकॉर्न का दौर, इस वर्ष अब तक 14 स्टार्ट-अप्स यूनिकॉर्न क्लब में जुड़े
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा भारत में तो यह यूनिकॉर्न का दौर है। पीएम ने कहा कि इस वर्ष में अब तक देश के 14 स्टार्ट-अप्स, यूनिकॉर्न क्लब में जुड चुके हैं। मोदी ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द आयुष के हमारे स्टार्ट अप्स से भी यूनिकॉर्न उभर कर सामने आएंगे। उन्होंने कहा, यह बहुत आवश्यक है कि मेडिसिनल प्लांट्स की पैदावार से जुड़े किसानों को आसानी से बाजार से जुड़ने की सुविधान मिले। इसके लिए सरकार आयुष ई-मार्केट प्लेस के आधुनिकीकरण व उसके विस्तार पर भी लगातार काम कर रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Also Read : पीएम मोदी ने जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी PM Modi Gujarat visit
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube