India News ( इंडिया न्यूज़ ) Global Handwashing Day 2023 : हम सभी को बचपन से ही घर और स्कूल में बार-बार हाथों को धोने के लिए बोला जाता है, ताकि हम किसी भी बीमारी के चपेट में न सकें। हम सभी बचपन से ही हाथ धोने के फायदों के बारे में सुनते और पढ़ते आ रहें हैं। वहीं कोरोना काल में हाथ को साफ रखना कितना जरूरी था, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ है। हाथों को साफ रखने से कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। हाथों को साफ रखना कितना जरूरी है, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कई साल पहले वैश्विक रुप से ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जा रहा है, तो आज जानिए इसका इतिहास…
जानिए ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का इतिहास
बता दें, ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की स्थापना ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप द्वारा लोगों को साबुन से हाथ धोने के लिए कहां जाता था, वहीं प्रोत्साहित करने के लिए रचनात्मक तरीकों को डिजाइन, परीक्षण और दोहराने के लिए की गई थी।
हाथ धोने की स्वच्छता के पैरोकारों ने इस दिन का उपयोग हाथ धोने, सिंक बनाने और नल लगाने और हाथ धोने की आवश्यकता को मजबूत करने के बारे में प्रचार करने के लिए किया है। इस दिन स्कूलों, अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, निजी कंपनियों और अन्य द्वारा प्रायोजित है।
ये भी पढ़ें –
Buying New Car : ड्रीम कार खरीदने का बना रहें है प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान