India News (इंडिया न्यूज), Global UPI: भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सर्विस मॉरिशस और श्रीलंका में भी इसका इस्तेमाल की जा सकता है। पीएम मोदी ने दोनों देशों में वर्चुअल रुप से यूपीआई लॉन्च किया है। भारतीय उच्चायोग ने बीते रविवार को एक बयान में कहा कि यूपीआई सेवाओं के लॉन्च से श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ-साथ इन देशों के नागरिकों को भी भारत की यात्रा करने में सुविधा होगी।

जारी बयान ने कहा गया कि, “भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनकर उभरा है।” आगे कहा, प्रधानमंत्री ने हमारे विकास अनुभवों और नवाचार को भागीदार देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया है।

दोनों देशों में बढ़ेगी आपसी डिजिटल कनेक्टिविटी

बयान के अनुसार, श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और आपसी संबंधों को देखते हुए, यूपीआई सेवाओं के लॉन्च से डिजिटल लेनदेन में तेजी और निर्बाध गति से हो सकेगा। इससे दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा और आपसी डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मॉरीशस में RuPayCard सेवाओं के विस्तार से वहां के बैंक भारत और मॉरीशस दोनों में निपटान के लिए RuPayCard के उपयोग की सुविधा प्रदान कर सकेंगे।

ये भी पढ़े-