Categories: देश

Gloves Worth 3 Crores Donated in the Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर में दान किए 3 करोड़ के दस्ताने, नाम न जाहिर करते हुए किया दान

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gloves Worth 3 Crores Donated in the Temple: आंध्र प्रदेश के तिरूमाला के प्राचीन तिरुपति बालाजी मंदिर में पीठासीन देवता वेंकटेश्वर की दिव्य हथेलियों को सजाने के लिए एक भक्त ने शुक्रवार को रत्न जड़ित सोने के दस्ताने भेंट किए हैं, जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। इन दस्तानों को भगवान वेंकटेश्वर को पहनाया जाएगा। साथ ही मंदिर की तरफ से इस भक्त के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। व्यक्ति ने अपनी मन्नत पूरी होने पर ये दस्ताने दान किए हैं और यह दान गोपनीय रहते हुए किया है।

मन्नत पूरी होने पर भगवान को दी भेंट Gloves Worth 3 Crores Donated in the Temple

मंदिर में दान किए गए इन सोने के दस्तानों का वजन करीब 5.3 किलोग्राम है और इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह दस्ताने पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह में भगवान वेंकटेश्वर को सुशोभित करेंगे। मंदिर के अधिकारी ने बताया है कि वह भक्त पिछले 50 सालों से तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते मंदिर में भक्तों के आने और दर्शन पर रोक लगा दी गई थी, साथ ही वह भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। तब उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए मन्नत मांगी थी, जो कि पूरी हो गई है और वह कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

सोने से सजा रहता है मंदिर Gloves Worth 3 Crores Donated in the Temple

तमिलनाडु में रहने वाले एक अन्य भक्त ने तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए के सोने के शंख और चक्र का दान किया था। मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया है कि एक भक्त ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के बाद, मंदिर के अधिकारियों को सोने की शंकु (शंख) और चक्रम (चक्र) का दान किया, जिनका वजन 3.5 किलोग्राम है।

दान के मामले में भारत में पहले स्थान पर Gloves Worth 3 Crores Donated in the Temple

तिरुपति मंदिर में अक्सर सोने का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। जिसकी वजह से दान आने के मामले में यह मंदिर भारत में पहले स्थान पर है। तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर में हर साल लाखों लोग भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए इकठ्ठा होते हैं। हर एक व्यक्ति की सबसे बड़ी इच्छा भगवान वेंकटेश्वर (भगवान विष्णु) के दर्शन करने की होती है।

Read More: पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने की स्व. CDS General Bipin Rawat को भारत रत्न दिए जाने की मांग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Editor

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

32 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago