Glowing Skin Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये टिप, रोज ऐसे लगाएं मलाई

मलाई हमारी सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ये हमारे सेहत के साथ ही ये हमारी स्कीन को भी खूबसूरत बनाने में बहुत लाभदायक होता है। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से मलाई हमारी स्कीन को खूबसूरत और चमकदार बनाती है।

हर रोज लगाएं मलाई

चेहरे पर हर रोज मलाई लगाने से फेस लंबे समय तक जवाना बना रहता है मलाई में मौजूद विटामिन और प्रोटीन हमारी स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे स्किन जवान रहती है।

मॉइस्चराइजर का करता है काम

दूध की मलाई स्किन के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर का भी काम करती है। मलाई से चेहरे पर कुछ मिनटों तक मसाज करना चाहिए इससे डैमेज टीश्यूज रिपेयर हो जाते हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहती है।

 

काले धब्बों को भगाए

आप दूध की मलाई से अपने चेहरे के काले धब्बों से पीछा छुड़ा सकते हैं। इसके लिए मलाई को कुछ देर के लिए धब्बों पर लगाकर छोड़ें। इसमें आप थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकती हैं इससे जल्दी असर होगा। इसके सूख जाने पर इसे पानी से धो लें।

लाता है ग्लो

मलाई से आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है। इसके लिए आप मलाई में थोड़ा शहद मिलाकर के फेस पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्कीन चमकदार हो जाएगी।

Divya Gautam

Share
Published by
Divya Gautam

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

47 minutes ago