India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 10वां दिन है, जहां हर दिन 20 से 30 लाख लोग स्नान करने जा रहे हैं. अमृत स्नान के मौके पर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे. अगर आप भी प्रयागराज, महाकुंभ मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं और फ्लाइट से प्रयागराज जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. क्योंकि प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट की कीमत कई गुना बढ़ गई है. महाकुंभ के दौरान दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. कीमत में बढ़ोतरी एक-दो फीसदी नहीं बल्कि पांच से सात गुना है, होली के समय के लिए टिकट की कीमत 5 हजार रुपये है.

महाकुंभ के दौरान इसी टिकट की कीमत 33 हजार रुपये है. यानी करीब 19 हजार रुपये का अंतर है. एक हफ्ते में चल रही हैं 117 फ्लाइट्स इस समय प्रयागराज के लिए एक हफ्ते में करीब 117 फ्लाइट्स चल रही हैं. एविएशन कंपनियों ने कई शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू की हैं. इससे यात्रियों को आसानी हो रही है, लेकिन टिकट काफी महंगी हो गई हैं. ऐसा सिर्फ दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के लिए ही नहीं हुआ है, बल्कि मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद जैसे कई शहरों से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट इतने महंगे हो गए हैं।

टिकट के दामों में बदलाव

प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम हर दिन बदल रहे हैं। अमृत स्नान, शाही स्नान और दूसरे महत्वपूर्ण दिनों के लिए फ्लाइट के टिकट के दाम पांच से सात गुना तक महंगे कर दिए गए हैं। इनमें 27 जनवरी को दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट के टिकट के दाम 18 हजार रुपये हैं। 28 जनवरी के लिए 33 हजार, 29 जनवरी के लिए 14 हजार और 31 जनवरी के लिए 23 हजार रुपये हैं।

फरवरी में  टिकटों के दाम

फ्लाइट टिकटों के दाम 26 फरवरी तक बढ़ाए गए हैं, यानी महाकुंभ चलने तक। फरवरी के पहले दिन यानी 1 फरवरी को फ्लाइट टिकट की कीमत 22,300, 2 और 10 फरवरी को 22,800, 11 फरवरी को 21,000, 12 फरवरी को 14,900, 24 फरवरी को 14,200, 25 फरवरी को 21,000 और 26 फरवरी को 6,170 रुपये है।

हिजबुल्लाह के सबसे खतरनाक कमांडर की हुई हत्या, घर के बाहर किया ये काम, दुनिया भर में मचा हंगमा

डीजीपी प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले तैयारियों का लिया जायजा