Gola Gokarnath By-Poll Results: लखीमपुर खीरी स्थित गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने करीब 34 हजार वोटों से हराया है। सपा की हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि अपने ट्वीट में मायावती ने निशाने साधते हुए लिखा कि “यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव बीजेपी की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में हैं। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?”
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें बीजेपी को हराकर फिर जीत पाएगी या फिर वह बीजेपी को हराने में सक्षम नहीं है, यह फिर साबित होगा।”
इसके साथ ही अपनी इस हार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि “गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया। प्रशासन तंत्र ने बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम किया।”
उन्होंने आगे कहा कि “मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से बीजेपी काम ही नहीं करने देती है। मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेन्ट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों और बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि बीजेपी बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी।”
Also Read: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की घोषणा 9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, हो सकेगी ट्रकों की एंट्री
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…