India News (इंडिया न्यूज), Gold Rate: घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत आसमान छू रहीं हैं। इस समय सोना 77000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, MCX (सोने का कारोबार शेयरों की तरह होता है) पर सोने की कीमत अब तक सबसे उपर पहुंच गई है। भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना 75,000 रुपये के पार बंद हुआ। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पहली बार 2664 डॉलर प्रति औंस पर है।
- क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत
- अब कब सस्ता होगा?
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत
- भू-राजनीतिक तनाव
- फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बड़ी कटौती
- अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना
- महंगाई में कमी के बाद ब्याज दरों में और कमी के संकेत
- लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश कर रहे हैं।
अब कब सस्ता होगा?
बता दें की अकेले सितंबर में सोने की कीमत में 4.74% की तेजी दर्ज हुई है। कमोडिटी एक्सपर्ट और केडिया कमोडिटी के एमडी का कहना है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहीं जंग और बिगड़ते हालात की वजह से वैश्विक बाजार में बढ़ती अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में जमकर निवेश कर रहे हैं। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है। आने वाले दिनों में कीमतों में गिरावट की कोई संभावना नहीं है।
अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव से भी सोने के बाजार में तेजी को समर्थन मिला है। ब्याज दरों में और कटौती की आशंका में डॉलर इंडेक्स गिरकर 100.51 पर आ गया, जो हाल के महीनों में सबसे कम है।