इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gold Silver Price Today 11 February 2022 देश में कीमती धातु सोना (Gold) और चांदी (Silver) के दाम एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है जबकि चांदी की कीमत 62 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है। हालांकि आज शुक्रवार को सोने की कीमत में मामूली इज़ाफ़ा देखने को मिला है। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,900 रुपये के ऊपर है। जबकि चांदी के भाव में 546 रुपये प्रति किलो का उछाल देखने को मिला है। सोना आज महज 1 रुपये चढ़कर 48,902 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
24 कैरेट सोने का भाव 48,902 रुपये पर ओपन हुआ है। कल गुरुवार को सरार्फा बाजार में सोने का दाम (Gold Price) 48,901 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है । 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,706 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,794 रुपये रहा। (Gold Silver Price Today)
वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,677 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,608 रुपये रहा। वहीं, चांदी (Silver) 62,279 रुपये किलो पर खुली है। विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में ऊपरी व्यापारिक सीमा बनी हुई है।
ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत X सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है। (Gold Silver Price)
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
Gold Silver Price Today 11 February 2022
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…
India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर…