इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Gold Silver Price Today 31 December 2021: इस साल का आज आखिरी दिन हैं वहीँ भारतीय सर्राफा बाजार में आज तेजी दिखाई दी है। राष्ट्रीय स्तर पर बीते दिनों की तुलना में सोना चांदी के वृद्धि दिखाई दी है। शुक्रवार को 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने में 280 रुपए का इजापा हुआ है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी में 164 रुपए की बढ़ोतरी दिखाई पड़ी है। सोना चांदी की कीमतों में यह बढ़ोतरी राष्ट्रीय स्तर पर हुई है।

साल के आखिरी दिन सोना चांदी का भाव (Gold Silver Price Today 31 December 2021)

शुद्धता शुक्रवार का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48078
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47885
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44039
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36059
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28126
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61896

बीते दिनों के मुकाबले इतने बढ़े दाम (Gold Silver Price Today 31 December 2021)

अगर बीते दिनों की सोना चांदी के भाव की करें तो शुक्रवार को सभी तरह की प्योरिटी वाले सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है। बीते दिन की तुलना में 31 दिसंबर को 999 प्योरिटी वाला सोना 280 रुपये, 995 शुद्धता वाला सोना 278, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 256 रुपये, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 210 रुपये और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 164 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसी तरह 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 763 रुपए महंगी हो गई है।

इस दिन नहीं जारी होते हैं आभूषण के रेट्स (Gold Silver Price Today 31 December 2021)

IBJA शनिवार व रविवार के अलावा घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है। वहीं, 22 और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आपको इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे कर भी जान सकते हैं।

Also Read : 46th Meeting of GST Council अगली बैठक में GST दर की वृद्धि को लेकर की जाएगी समीक्षा

Connect With Us : Twitter Facebook