इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gold Silver Price Today 9 February 2022 देश में आज सोने चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार देश में गोल्ड का रेट 48691 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। जबकि यह पिछले कारोबारी दिवस पर 48444 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस प्रकार आज सोना 247 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। वहीं आज चांदी का रेट 62463 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 61618 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 845 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है।
बता दें कि सोने ने अपना आलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। इसके बाद सोना अभी अपने आलटाइम हाई से करीब 7,509 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। (Gold Silver Price)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में फरवरी 2022 की फ्यूचर ट्रेड 66.00 रुपये की तेजी के साथ 48495.00 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा है। चांदी की मार्च 2022 की फ्यूचर ट्रेड 253.00 रुपये की गिरावट के साथ 62620.00 रुपये के स्तर पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में तेजी आई है। अमेरिका में सोने का कारोबार 19.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,827.10 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.69 डॉलर की तेजी के साथ 23.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
Also Read : Gold Silver Price Today 7 February 2022 जानिए आज के सोने चांदी के भाव
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…