India News (इंडिया न्यूज़), Goldy Brar, पंजाब: पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कनाडा पुलिस द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की लिस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भी नाम शामिल है। इस सूची में वह 15वें स्थान पर हैं। गोल्डी बराड़ पर इनाम भी रखा गया है। साथ ही उसके ऊपर हत्या का आरोप भी दिखाया गया है।
एक साल पहले हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पिछले साल 29 मई को उस समय कर दी गई थी, जब वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए रहे थे। मूसेवाला के मर्डर के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में पंजाब पुलिस अब तक 29 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जबकि इस मामले से जुड़े 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
Also Read: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को चील ने मारी टक्कर, कैमरामैन को आई चोटें