India News (इंडिया न्यूज), LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 25,464 करोड़ रुपये की रकम मिलने की आशंका जताई जा रही है। इसकी जानकारी खुद कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने दी है। पिछले महीने आयकर विभाग के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के द्वारा 25,464.46 करोड़ रुपये के रिफंड के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी।
मोहंती ने कहा कि, हम इस मामले पर पिछले कुछ समय से काम कर रहे थे। हमें चालू तिमाही के दौरान रिफंड मिलने की उम्मीद है।’ आपको बता दें, यह रिफंड पॉलिसी धारक के अंतरिम बोनस से जुड़ा होता है।
बता दें कि, पिछली तिमाही में LIC की तरफ से नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए थे। इसमें एलआईसी जीवन उत्सव, इंडेक्स प्लान समेत कई नए प्रोडक्ट भी शामिल हैं। इससे कंपनी को नया बिजनेस हासिल करने में काफी मदद मिली है। इसके साथ ही एलआईसी चालू तिमाही में बाल सुरक्षा के साथ कई नए उत्पाद लॉन्च करने पर भी कार्य कर रही है।
कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों में कंपनी के मुनाफे में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी को 9,444 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है, जो कि पहले 6,334 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,11,788 करोड़ रुपये था। एलआईसी की कुल आय भी बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, पहले यह 1,96,891 करोड़ रुपये था। एलआईसी ने दिसंबर तिमाही में 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
वहीं, हाल ही में LIC के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को एनएसई पर स्टॉक 1,084 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…