होम / Good Governance 77 मंत्री 8 ग्रुपों में बांटे

Good Governance 77 मंत्री 8 ग्रुपों में बांटे

Amit Sood • LAST UPDATED : November 15, 2021, 3:11 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Good Governance केंद्र सरकार के कामकाज में सुधार लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 77 मंत्रियों को 8 ग्रुप्स में बांटा गया है। ये फैसला कैबिनेट की बैठकों के बाद किया गया, जिसे ‘चिंतन शिविर’ का नाम दिया गया था। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। ऐसे कुल 5 सत्र आयोजित किए गए थे। पांच सत्रों में से पहला सत्र व्यक्तिगत दक्षता, दूसरा केंद्रीय क्रियान्वयन, तीसरा मंत्रालय का कामकाज और हितधारकों के साथ मिलकर काम करना, चौथा- पार्टी के साथ तालमेल एवं प्रभावी संवाद और 5वां संसदीय कामकाज को लेकर था। इन सभी बैठकों का फोकस केंद्र सरकार की कुशलता में सुधार करना और डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करना था। मंत्रियों के 8 अलग ग्रुप बनाना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

हर ग्रुप में 9-10 मंत्री (Good Governance)

-बता दें कि हर ग्रुप में 9 से 10 मंत्री हैं। एक केंद्रीय मंत्री को समूह समन्वयक बनाया गया है।
-स्मृति ईरानी का ग्रुप सभी मंत्रालयों की जानकारी देगा।
-पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रल्हाद जोशी के नेतृत्व में अन्य समूह बनाए गए हैं।
-हरदीप पुरी लर्निंग ग्रुप का नेतृत्व करेंगे।
-मनसुख मांडविया का ग्रुप कार्यालय निगरानी प्रणालियों पर फोकस करेगा।
-अनुराग ठाकुर का ग्रुप दूसरों के काम की समीक्षा करेगा।

Also Read : Cng Price Hike जानें दामों में कितनी हुई वृद्धि

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.